चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना से हालात (Haryana Corona Update) बिगड़ते जा रहे हैं. पिछले एक हफ्ते से प्रदेश में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. बुधवार को प्रदेशभर से 6,883 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 31,150 हो गई है. बुधवार को हरियाणा के सभी जिलों से नए केस मिले हैं. वहीं चंडीगढ़ में भी आज 1,114 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4,804 हो गई है. चंडीगढ़ में आज 1 मरीज की मौत भी हुई है और 229 मरीज ठीक हुए हैं.
हरियाणा में बुधवार को 7 नए ओमीक्रोन के मामला (new omicron cases in Haryana) मिले है. इसी के साथ प्रदेश में कुल 169 ओमीक्रोन के मामले सामने (omicron cases in Haryana) आ चुके हैं. हालांकि इनमें से 159 ओमीक्रोन मरीज ठीक हो गए हैं. फिर भी प्रदेश में 10 ओमीक्रोन के एक्टिव मामले हैं. वहीं बुधवार को मिले कोरोना के नए मामलों में सबसे ज्यादा 2,704 मरीज गुरुग्राम (New Corona Cases In Gurugram) से सामने आए हैं. इसके अलावा 1,037 मरीज फरीदाबाद, 734 मरीज पंचकूला से, 444 मरीज अंबाला, 372 मरीज करनाल, 252 सोनीपत, 223 पानीपत से मिले हैं.
अगर बात गुरुग्राम जिले की करें तो यहां स्थिति चिंताजनक है. बुधवार को साइबर सिटी में 2,704 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, हालांकि इसके साथ 1,405 मरीज ठीक भी हुए हैं, लेकिन अभी भी गुरुग्राम में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश में सबसे ज्यादा 13,253 है. वहीं बुधवार को प्रदेशभर से 2,543 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से पूरे प्रदेश में 3 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. हरियाणा में अभी तक कोरोना से 10 हजार 83 लोगों की मौत हुई है.