चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. ये बैठक 27 मई और 28 मई को हिसार में होगी. बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल रहेंगे मौजूद रहेंगे. कार्यकारिणी की होने वाली बैठक 27 मई की शाम को शुरू होगी. इस बैठक में प्रदेशभर के पार्टी पदाधिकारी पहुंचेगे. जबकि 28 मई को होने वाली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में हरियाणा बीजेपी प्रभारी विनोद तावडे, संगठन मंत्री समेत सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ने बुलाई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, सीएम मनोहर लाल रहेंगे मौजूद - हरियाणा बीजेपी कार्यकारिणी बैठक
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. ये बैठक 27 मई और 28 मई को हिसार में होगी. बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल रहेंगे मौजूद रहेंगे
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ने बुलाई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, सीएम मनोहर लाल रहेंगे मौजूद
इस बैठक में बीजेपी के सभी मंत्री, विधायक, वरिष्ठ नेता, कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में हरियाणा बीजेपी के सभी सांसद, केंद्रीय मंत्री भी पहुंचेगे. माना जा रहा है कि बीजेपी कार्यकारिणी की इस बैठक में मौजूदा स्थिति,राजनीतिक हालात समेत कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा राज्यसभा चुनावों, नगर निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव समेत चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी.
Last Updated : May 22, 2022, 2:32 PM IST