चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड (पंचकूला) के कैंपस में वृद्धाश्रम के लिए 11.14 करोड़ रुपये खर्च करने की स्वीकृति दी है. वृद्धाश्रम करीब 36 महीने में बनकर तैयार होगा. जिसमे वृद्धों के लिए कई सुविधाओं की मंजूरी दी गई है.
ऐसा होगा वृद्धाश्रम
वृद्धाश्रम भवन ग्राऊंड फ्लोर के अलावा चार मंजिला होगा. इसमें 19 डबल-ऑक्युपैंसी रूम, डब्ल्यूसी एवं किचनेट, दो क्यूबिक्ल और दो डॉरमैटरी होगी. दो लिफ्ट तथा दो जगह से सीढियां चढ़ेंगी. इसमें ग्राऊंड फ्लोर में रिसेप्शन, ऑफिस, डॉक्टर-रूम, जनरल वार्ड, नर्सिंग स्टेशन, वेटिंग लॉन्ज, किचन, डाइनिंग-हॉल होगा.