हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला के माता मनसा देवी कैंपस में बनेगा वृद्धाश्रम, सीएम ने दी 11 करोड़ रुपये की मंजूरी - old age home construction panchkula

पंचकूला स्थित माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड पंचकूला के कैंपस में वृद्धाश्रम बनने जा रहा है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वृद्धाश्रम के लिए 11. 14 करोड़ रुपये खर्च करने को मंजूरी दे दी है.

old age home in Mansa Devi campus Panchkula
old age home in Mansa Devi campus Panchkula

By

Published : Feb 12, 2020, 8:44 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड (पंचकूला) के कैंपस में वृद्धाश्रम के लिए 11.14 करोड़ रुपये खर्च करने की स्वीकृति दी है. वृद्धाश्रम करीब 36 महीने में बनकर तैयार होगा. जिसमे वृद्धों के लिए कई सुविधाओं की मंजूरी दी गई है.

ऐसा होगा वृद्धाश्रम

वृद्धाश्रम भवन ग्राऊंड फ्लोर के अलावा चार मंजिला होगा. इसमें 19 डबल-ऑक्युपैंसी रूम, डब्ल्यूसी एवं किचनेट, दो क्यूबिक्ल और दो डॉरमैटरी होगी. दो लिफ्ट तथा दो जगह से सीढियां चढ़ेंगी. इसमें ग्राऊंड फ्लोर में रिसेप्शन, ऑफिस, डॉक्टर-रूम, जनरल वार्ड, नर्सिंग स्टेशन, वेटिंग लॉन्ज, किचन, डाइनिंग-हॉल होगा.

इसके बाद प्रथम मंजिल पर तीन डबल-आक्युपैंसी रूम, डब्ल्यूसी एवं किचनेट, मैडिटेशन-रूम, रीडिंग-रूम, अटैंडेंट-रूम, बरामदा और दूसरी मंजिल पर पांच डबल-आक्युपैंसी रूम, डब्ल्यूसी एवं किचनेट, एक क्यूबिक्ल और एक डॉरमैटरी व बरामदा होगा.

ये भी पढे़ं-परिवहन विभाग सीधे तौर पर जनसाधारण से जुड़ा हुआ है: परिवहन मंत्री

इस वृद्धाश्रम के निर्माण का निर्णय श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड, पंचकूला की 17 बैठक में लिया गया था. अब इसके लिए मुख्यमंत्री की तरफ से खर्च को मंजूरी दे दी गई है. इस वृद्धाश्रम के निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग की तरफ से करीब 36 महीनों में किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details