चंडीगढ़:इसमें कोई दो राय नहीं है कि खेलों के मामले में देश का कोई भी राज्य हरियाणा का मुकाबला नहीं कर सकता है. हरियाणा सरकार अपनी इस उपलब्धि के पीछे अपनी खेल नीति और हरियाणा में खेलों के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर का होना बताती है. इसी कड़ी में हरियाणा के खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने जानकारी दी कि दूसरे राज्यों की सरकारें खेलों में शानदार प्रदर्शन करने का हुनर हरियाणा से सीख रही हैं.
हरियाणा के खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह का कहना है कि देश के कई राज्य इस समय हरियाणा की खेल नीति से काफी प्रभावित हैं, इसीलिए कई राज्यों के प्रतिनिधि प्रदेश में आकर अलग-अलग स्टेडियमों और खेल नर्सरी ओं का दौरा कर रहे हैं. इनका मकसद है कि वो लोग अपने राज्यों में भी हरियाणा जैसे खेल नीति लागू करवाना चाहते हैं, ताकि उन राज्यों के खिलाड़ियों को भी हरियाणा के खिलाड़ियों की तरह तैयार किया जा सके.
बिहार-गुजरात की टीम भी हरियाणा पहुंची: खेल मंत्री ने बताया कि कुछ दिन पहले गुजरात से 2 टीमें यहां पहुंची थी. उन टीमों ने यहां आकर यही देखा कि हरियाणा में एक खिलाड़ी को शुरुआत से लेकर मेडल तक किस तरह से तैयार किया जाता है. खिलाड़ियों को किस तरह से ट्रेनिंग दी जाती है और सरकार उन्हें किस तरह से सहायता प्रदान करती है. बिहार सरकार के 2 अधिकारी भी हरियाणा पहुंचे थे, उन्होंने भी हरियाणा की खेल पॉलिसी खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी हासिल की.