चंडीगढ़ः चुनाव आयोग और अधिकारियों ने विभिन्न संस्थाओं, पेट्रोल पंप संचालकों, होटल-रेस्टोरेंट से लेकर अस्पतालों से मिलकर कुछ लुभावनी योजनाएं शुरू कराई है. इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य लोगों को घरों से बाहर निकालकर ज्यादा से ज्यादा मतदान कराना है.
आपको बता दें कि प्रदेश में कई जगह तो खाने पर 50 प्रतिशत तक छूट के ऑफर हैं तो कहीं पेट्रोल पंपों पर छूट मिलेगी. यही नहीं कुछ अस्पताल संचालकों ने ये तक कह दिया है कि जब तक मतदाता की अंगुली पर स्याही रहेगी, तब तक चेकअप में छूट मिलेगी. अब देखना ये होगा की इन लुभावनी योजनाओं का मतदाताओं पर कितना असर होगा और मतदान कितना बढ़ पाएगा.
पानीपत में मतदाताओं के लिए ये होंगे खास ऑफर्सः-
- हेयर ड्रेसर्स ने मतदाताओं के लिए मतदान के बाद निशान दिखाएं और छूट पाएं जैसी योजनाएं लागू की है.
- होटल संचालकों ने 20 % छूट देने का वादा किया है.
- पेट्रोल पंप संचालकों पेट्रोल-डीजल भरवाने पर 50 पैसे प्रति लीटर की छूट देंगे.
- आईएमए ने ओपीडी के पर्चों पर 12 मई को मतदान करने के लिए लगवाई मुहर, लिखा वोट आपकी ताकत है.
- कॉलेजों ने रोल नंबर के साथ मतदान के बांटे पंफ्लेट.
- फेसबुक और वाट्सएप पर युवाओं को मतदान करने के लिए लगातार किए जा रहे हैं पोस्ट अपडेट.
- थिएटर में फिल्म शुरू से पहले और इंटरवल में मतदान के लिए दिखाई जा रही हैं शॉर्ट मूवी.
- नए मतदाता जो पहली बार वोट डालेंगे, ऐसे 30 को प्रशासन मुफ्त मूवी दिखाएगा.
रोहतक में भी कई संस्थाएं आईं आगेः-
- जो भी मतदान के बाद शहर के होटल में खाना खाने जाएगा, उसे आकर्षक डिस्काउंट दिया जाएगा.
- दिव्यांग वोटर्स को बूथ तक लाने के लिए वालंटियर्स लगाए गए हैं. जब कोई विकलांग वोटर पोलिंग के लिए जाए तो बार-बार एक ही वालंटियर सभी के साथ ना जाए और संबंधित वोटर का कोई पारिवारिक सदस्य उनके साथ हो.
- ई-रिक्शा एसोसिएशन के सदस्यों ने भी निजी तौर पर फैसला लिया है कि वे दो शिफ्ट में नि:शुल्क जरूरतमंद मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाएंगे.
उंगली पर होगा निशान तो आपको मिलेगी 50 प्रतिशत तक छूटः-