हरियाणा में 5209 के पार हुई संक्रमितों की संख्या, बढ़ते मरीजों के लिए कौन जिम्मेदार? - haryana corona update
हरियाणा में कोरोना के मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. गृहमंत्री अनिल विज ने हरियाणा में बढ़ते मरीजों का जिम्मेदार दिल्ली को बताया है. एक्सपर्ट भी
corona patients in Haryana
By
Published : Jun 10, 2020, 2:41 PM IST
चंडीगढ़: अनलॉक1 में ढील मिलते ही देश में कोरना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. प्रदेश में भी कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. पिछले दस दिनों में हालत ये हो चुकी है कि हर 5 मिनट में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो रहा है. हर नौ घंटे में एक मरीज जिंदगी की जंग हार रहा है.
इन दस दिनों में सूबे में तीन हजार से ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 5209 पर पहुंच गई है. जबकि मौत का आंकड़ा 45 हो गया है. संक्रमित मरीजों का आंकड़ा गुरुग्राम और फरीदाबाद में सबसे ज्यादा है. गृहमंत्री अनिल भी कह चुके हैं कि दिल्ली की वजह से हरियाणा में कोरोना के केसों में इजाफा हो रहा है.
हरियाणा में बढ़ते मरीजों के लिए कौन जिम्मेदार ?
स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए टीम का भी गठन किया था. जिसकी जांच में पाया गया कि ज्यादातर कोरोना मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली पाई गई है. जिसके बाद हरियाणा सरकार ने दिल्ली से सटी सीमाओं को सील कर दिया था. लॉकडाउन में छूट के बाद जब हरियाणा ने दिल्ली बॉर्डर को खोला तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा से लगते दिल्ली बॉर्डर को सील कर दिया.
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश तीनों राज्यों का आदेश दिए कि तीनों बैठकर इस मामले का निपटारा करें. इन मामलों के एक्सपर्ट डॉक्टर गुरमीत सिंह ने भी माना कि हरियाणा में बढ़ते मरीजों की संख्या की बड़ी वजह दिल्ली है.
हरियाणा में बढ़ते मामलों को देखते हुए गृहमंत्री एक बार फिर हरियाणा दिल्ली बॉर्डर को सील करने की बात कह चुके हैं. दिल्ली से सटे इलाकों में कोरोना मरीजों की बात करें तो 17 मई से 9 जून के बीच बढ़े मरीजों की संख्या इस प्रकार है.
दिनांक
दिल्ली से सटा जिला
कुल संक्रमित
कुल एक्टिव
17 मई
गुरुग्राम
204
100
9 जून
गुरुग्राम
2329
1678
दिनांक
दिल्ली से सटा जिला
कुल संक्रमित
कुल एक्टिव
17 मई
फरीदाबाद
147
64
9 जून
फरीदाबाद
814
603
दिनांक
दिल्ली से सटा जिला
कुल संक्रमित
कुल एक्टिव
17 मई
सोनीपत
134
58
9 जून
सोनीपत
474
284
दिल्ली से सटे झज्जर जिले का हाल भी कुछ ऐसा ही है. यहां 17 मई तक 96 संक्रमित मरीजों में एक्टिव केस 37 थे. 9 जून तक ये संक्रमित मरीजों की संख्या 112 पहुंच गई. जानकर मानते हैं कि हरियाणा में कोरोना के मरीजों में लगातार इजाफा होना दिल्ली ही अकेला कारण नहीं कहा जा सकता, ये बात जरूर है कि दिल्ली पांच ऐसे राज्यों में शुमार हैम जिनमें सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज हैं. हरियाणा में बढ़ते मरीजों के पीछे की वजह लॉक डाउन में मिली छूट के साथ टेस्टिंग के बढ़ते आंकड़े भी हैं.