चंडीगढ़: कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की विवादित टिप्पणी का देश भर में कांग्रेसी विरोध कर रहे हैं. जगह-जगह बीजेपी और मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. चंडीगढ़ में कांग्रेस की स्टूडेंट विंग NSUI ने मुख्यमंत्री की सदबुद्धी के लिए हवन किया.
चंडीगढ़ में NSUI कार्यकर्ताओं ने किया हवन
हवन में NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन भी शामिल हुए. इसके अलावा कई दूसरे पदाधिकारी भी कांग्रेस भवन पहुंचे और यज्ञ में आहुति दी. इन लोगों ने इस हवन के जरिए मनोहर लाल के बयान की निंदा की. हवन के बाद NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि मनोहर लाल का बयान निंदनीय है. मनोहर लाल ये बात भूल गए हैं कि सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष होने से पहले एक महिला है.
मनोहर लाल के बयान पर बवाल
नीरज कुंदन ने बयान को शर्मनाक बताते हुए कहा कि एक तरफ बीजेपी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाओं की बात करती है और दूसरी तरफ बीजेपी नेता महिला नेताओं को अपमानित करते हैं. उन्होंने कहा कि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब सीएम ने महिलाओं को लेकर इस तरह का बयान दिया है. नीरज कुंदन ने सीएम मनोहर लाल से अपने बयान पर माफी मांगने की भी मांग की.