हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बड़ा फैसला: अब राष्ट्रपति पुलिस अवॉर्ड के लिए जरूरी होगा स्टेट अवॉर्ड

गृह मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में हुई बैठक में पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए राज्य स्तर पर भी तीन मेडल शुरू करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है. अब भविष्य में राष्ट्रपति पुलिस पदक हासिल करने से पहले राज्य स्तर पर बेहतर कार्य दिखाकर कम से कम एक मेडल लेना होगा.

now state award will be necessary for president police award in haryana
अब राष्ट्रपति पुलिस ऑवार्ड के लिए जरूरी होगा स्टेट ऑवार्ड

By

Published : Jul 16, 2020, 1:03 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा से 35 पुलिस अफसरों और कर्मचारियों के नाम राष्ट्रपति पदक के लिए केंद्र सरकार को भेजे गए हैं. गृह मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में हुई बैठक में 35 पुलिस अफसरों और कर्मचारियों के नाम फाइनल कर केंद्र को भेजे गए हैं.

राज्य स्तर पर 3 मेडल शुरू करने का प्रस्ताव

गृह मंत्री अनिल विज की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में 35 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का नाम फाइनल कर केंद्र सरकार को भेजा गया है. जिनमें से एक दर्जन पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़िए:टिड्डी भगाने की दवा के नाम पर धोखे का आरोप लगाते हुए सैलजा ने सीएम से मांगा जवाब

राष्ट्रपति अवॉर्ड से पहले लेना होगा स्टेट अवॉर्ड

गृह मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए राज्य स्तर पर भी तीन मेडल शुरू करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है. अब भविष्य में राष्ट्रपति पदक हासिल करने से पहले राज्य स्तर पर बेहतर कार्य दिखाकर कम से कम एक मेडल लेना होगा, उसके बाद ही अधिकारी और कर्मचारी का नाम राष्ट्रपति पदक की लिस्ट में शामिल किया जाएगा.

अवॉर्ड के लिए ये हैं शर्तें
राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए 25 साल की सर्विस और 10 साल की एसीआर (गोपनीय रिपोर्ट) के बाद ही आवेदन हो सकता है. वहीं पुलिस पदक के लिए 18 साल की सर्विस और 10 साल की एसीआर जरूरी है. इसमें भी ये शर्त है कि जिस वर्ष के पदक के लिए आवेदन किया गया है, उस साल की वार्षिक एसीआर होनी जरूरी है.

हरियाणा को हर साल मिलते हैं 23 पदक

राष्ट्रपति पुलिस पदक की संख्या पुलिस स्टाफ की संख्या के हिसाब से तय होती है. हरियाणा को हर साल कुल 23 पदक दिए जाते हैं. इनमें से 12 अवॉर्ड 15 अगस्त को और 11 पदक 26 जनवरी के मौके पर पुलिस जवानों को दिए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details