हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में 20 सितंबर को नॉर्दन जोनल काउंसिल की बैठक, अमित शाह करेंगे अध्यक्षता - haryana news in hindi

नॉर्दन जोनल काउंसिल की 29वीं बैठक चंडीगढ़ में होगी. इस बैठक में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली के मुख्यमंत्री और चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर और लदाख के अधिकारी हिस्सा लेंगे. इस बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह करेंगे.

Union Home Minister Amit Shah chandigarh

By

Published : Sep 19, 2019, 12:11 AM IST

चंडीगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 सितंबर को चंडीगढ़ में नॉर्दन जोनल काउंसिल (NZC) की 29वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री वाइस चेयरमैन होंगे. साथ ही सीएम मनोहर लाल इस कार्यक्रम का संचालन भी करेंगे. यह बैठक चंडीगढ़ के 5 सितारा होटल में होगी.

बैठक में सीएम और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
उत्तरी जोनल काउंसिल में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और चंडीगढ़ परिषद में शामिल हैं. अब लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने से उसे भी परिषद में शामिल किया गया है. इस बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासक, मुख्य सचिव और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे.

राज्यों की नीति पर होगी चर्चा
परिषद में आमतौर पर आर्थिक और सामाजिक योजना के क्षेत्र में साझा हित, सदस्य राज्यों के बीच किसी तरह के सीमा विवाद, भाषा, अल्पसंख्यक या अंतर-राज्य परिवहन के साथ राज्य पुनर्गठन कानून, 1956 से जुड़े या इससे पैदा किसी भी मुद्दे पर विचार-विमर्श होता है और सिफारिशें की जाती हैं.

ये भी पढ़ें:-आमरण अनशन पर बैठे युवक ने सीएम की सद्बुद्धि के लिए किया हवन यज्ञ, क्लिक कर जानें वजह

हर साल होती है नॉर्दन जोनल काउंसिल की बैठक
परिषद की बैठक से पहले इसकी स्थाई समिति की बैठक होती है, जिसमें परिषद के सामने रखे जाने वाले एजेंडे पर चर्चा होता है और उन्हें प्राथमिकता दी जाती है. हर साल काउंसिल की मीटिंग होती है, लेकिन 2018 में बैठक नहीं हो सकी थी. 28वीं मीटिंग भी चंडीगढ़ में ही हुई थी, जिसकी अध्यक्षता तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी.

ये भी पढ़ें:-पानी के मुद्दे पर भड़के किसान, काटी सिंचाई विभाग की बिजली

3 सितंबर से टलकर 20 को होगी बैठक
बता दें कि नॉर्दन जोनल काउंसिल की 29वीं बैठक 3 सितंबर को चंडीगढ़ में होनी थी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यह मीटिंग लेने आ रहे थे, लेकिन उनके शेड्यूल की वजह से मीटिंग को स्थगित करना पड़ा था.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details