चंडीगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता आज दोपहर बाद अमृतसर में 31वीं उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक होने वाली है. इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी शामिल होने वाले हैं. उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली के मुख्यमंत्री के अलावा जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़ और लद्दाख से भी प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस बैठक में कई अंतरराज्यीय मुद्दों पर चर्चा होने वाली है.
बैठक में शामिल होंगे ये अधिकारी: उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में सभी सदस्य राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ-साथ प्रत्येक राज्य के 2 वरिष्ठ मंत्री और केंद्र शासित प्रदेश की तरफ से उपराज्यपाल या प्रशासक सम्मिलित होंगे. इसके अलावा बैठक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव, अन्य वरिष्ठ अधिकारी और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी हिस्सा लेंगे.
बैठक में हरियाणा की ओर से उठाए जा सकते हैं ये मुद्दे: बैठक में हरियाणा की ओर से सीएम मनोहर लाल शामिल होंगे. इस बैठक में हरियाणा विभिन्न अंतर राज्य मुद्दों को उठा सकता है. इसके अलावा इस बैठक में हरियाणा की तरफ से एसवाईएल, राज्यों से जलीय समझौते, बीबीएमबी, चंडीगढ़ में अलग-अलग विधानसभा के लिए जमीन और चंडीगढ़ पर अधिकार समेत कई मुद्दे उठाया जा सकता है. वहीं, हिमाचल, पंजाब के साथ हरियाणा के जल से संबंधित अन्य मामलों को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है.