चंडीगढ़: देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है. पेट्रोल डीजल के बाद सब्जियों की कीमत भी अब सातवें आसमान पर है. खासतौर पर नींबू ने महंगाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. नींबू ₹300 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. जिससे की आम आदमी का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है. ऐसे में चंडीगढ़ के नॉनसेंस क्लब ने अपने जाने पहचाने अंदाज में महंगाई और नींबू के बढ़ते दामों के खिलाफ प्रदर्शन (nonsense club protested in chandigarh) किया.
इस प्रदर्शन में ना तो सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और ना ही कोई हुडदंग मचाया गया. बता दें कि नॉनसेंस क्लब अपने मजाकिया तरीके से सरकार के प्रति विरोध जताने के लिए मशहूर है. मंगलवार को भी क्लब की ओर से कुछ इसी तरह से प्रदर्शन किया गया. अभिनेता और मशहूर हास्य कलाकार स्वर्गीय जसपाल भट्टी की पत्नी सविता भट्टी और क्लब के अन्य सदस्यों ने मिलकर ये प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में सविता भट्टी सब्जी विक्रेता की भूमिका में थी और क्लब के सदस्य ग्राहकों के रोल में थे.
सविता भट्टी ने कहा कि हम पुलिस से बचते हुए चुप-चुप आते हुए सेक्टर 17 तक सब्जियां और नींबू लेकर पहुंचे हैं. क्योंकि सब्जियां और नींबू इतने महंगे हैं कि पुलिस उन्हें पकड़ सकती है. या लोग उन्हें लूट सकते हैं. इसलिए वो बड़ी मुश्किल से यहां पर पहुंची हैं. क्लब की तरफ से ग्राहक बनी एक महिला ने कहा कि वो घर से अपने गहने बेचने के लाई है, ताकि वो सब्जियां और नींबू खरीद सकें. गहने बेचकर उन्हें सब्जियां तो मिल गई, लेकिन नींबू खरीदने के लिए उन्हें अलग से सोने का हार बेचना पड़ा.