चंडीगढ़:राज्यसभा की अप्रैल में खाली हो रहीं 17 राज्यों की 55 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होने हैं. इनमें हरियाणा की 3 सीटें भी शामिल हैं. हरियाणा की जो दो सीटें खाली हो रही हैं, उनमें एक कांग्रेस की कुमारी शैलजा की और दूसरी राम कुमार की है. वहीं एक सीट पर उपचुनाव होगा.
विधायकों के आंकड़ों के अनुसार राज्य की इन दो सीटों में से बीजेपी और कांग्रेस के खाते में एक-एक सीट का जाना तय माना जा रहा था लेकिन बीजेपी की ओर से दीपेंद्र हुड्डा के सामने कोई उम्मीदवार न उतारने से कांग्रेस का एक सीट पर रास्ता क्लीयर हो गया है.
तीन सीटों पर होना है चुनाव
हरियाणा की राज्यसभा की 3 सीटों पर मतदान के लिए नामांकन हो गया है. हालांकि जिस तरह के समीकरण हरियाणा राज्यसभा की सीटों पर बन रहे हैं उसके बाद अब राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान नहीं होगा. बीजेपी की ओर से एक उम्मीदवार रेगुलर चुनाव के लिए उतारा गया है. जबकि एक उम्मीदवार ने उपचुनाव के लिए नामांकन किया है.
वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से दीपेंद्र हुड्डा ने रेगुलर दूसरी सीट के लिए नामांकन किया है. बीजेपी की ओर से तीसरा उम्मीदवार ना उतारे जाने के चलते अब निर्विरोध उम्मीदवार चुन लिए जाएंगे. हालांकि डेट ऑफ विड्रॉल का इंतजार किया जाएगा. चुनाव आयोग की तरफ से 18 मार्च को उम्मीदवारों को विजेता घोषित कर दिया जाएगा.