चंडीगढ़: पिछले एक महीने से जारी लॉकडाउन के बीच लाखों दुकानदारों और आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए केंद्र सरकार ने शनिवार से दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है. वहीं, चंडीगढ़ को ये अनुमति प्रदान नहीं की गई है.
दरअसल, गृह मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन में किसी तरह की छूट नहीं दी गई है. बता दें कि चंडीगढ़ कोरोना का हॉटस्पॉट घोषित है.
यूटी प्रशासन ने कर्फ्यू में दी गई छूट में कुछ बदलाव किया है. प्रशासन ने तय किया है कि अब दुकानें सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे के बीच ही खुलेंगी. इस दौरान शहरवासी अपने पास की मार्केट में पैदल जाकर अनिवार्य चीजों की खरीददारी कर सकेंगे.
ये फैसला बढ़ रही गर्मी को देखते हुए लिया गया है. पहले ये समय सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक था. नगर निगम कमिश्नर केके यादव ने बताया कि अब लोगों के घरों तक पहुंचने वाली सब्जियां, फल, अखबार, ब्रेड, दूध की चिकित्सकीय जांच की जाएगी.
इसके अलावा, वेंडर्स की तरफ से भी सभी नियमों को अपनाने के बाद ही सामान लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि बसों को भी रोजाना सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके अलावा वेंडरों की हेल्थ स्क्रीनिंग की जा चुकी है, ताकि लोगों के मन में किसी तरह का कोई वहम न हो.