चंडीगढ़: हरियाणा में भारी बारिश के बाद लोगों को जलभराव से थोड़ी राहत (Haryana Weather Update) मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले चार दिन हरियाणा में बारिश (no rain in Haryana) ना के बराबर होगी. 21 से 24 जुलाई तक मौसम सामान्य रहने का अनुमान है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक एके सिंह ने बताया कि 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश गुरुग्राम में दर्ज कई गई है.
गुरुग्राम के पटौदी में 240 एमएम और फारुख नगर में 200 एमएम बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा झज्जर के बहादुरगढ़ में 190 एमएम, करनाल के असंध में 190 एमएम और झज्जर के सहलावास में 150 एमएम बारिश बीते 24 घंटे में हुई है. एके सिंह ने बताया कि सोनीपत के गन्नौर में 150 एमएम, जींद के सफीदों में 150 एमएम, रेवाड़ी के कोसली में 140 एमएम, कैथल के राजौंद में 140 एमएम और झज्जर में 120 एमएम बारिश दर्ज की गई है.