चंडीगढ़: रविवार का दिन सोनीपत, रोहतक और नूंह जिले के लिए काफी राहत भरा रहा है. रविवार को सोनीपत, रोहतक और नूंह में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है. बता दें कि पिछले करीब एक सप्ताह से सोनीपत जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ रही थी. सोनीपत, रोहतक और नूंह के अलावा पंचकूला, जींद, कैथल और चरखी दादरी भी ऐसे जिले हैं, जहां पर रविवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला.
सोनीपत में कोरोना की स्थिति
वहीं रविवार को 33 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से जिले में 1466 में से 1004 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. सोनीपत अबतक 18 मरीज कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं 8 मरीज की हालत नाजुक है. ये 8 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
हरियाणा में कोरोना संक्रमण की स्थिति रोहतक में कोरोना संक्रमण
रोहतक की बात करें तो रोहतक जिले में 656 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 533 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. रोहतक में इस समय 115 कोरोना एक्टिव मरीज हैं. वहीं 8 मरीजों की मौत अब तक कोरोना से हुई है. वहीं रोहतक पीजीआई में 15 मरीजों का इलाज ऑक्सीजन सपोर्ट पर चल रहा है, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
हरियाणा में कोरोना की स्थिति
हरियाणा में अबतक 17005 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 457 रविवार को मिले हैं. इनमें से 12944 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इन ठीक होने वाले मरीजों में 687 मरीज रविवार को ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने के बाद प्रदेश में 3796 कोरोना संक्रमित मरीज बचे हैं.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा में 17 हजार पार कोरोना संक्रमित मरीज, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 76.12%
प्रदेश में अबतक 265 लोगों की जान कोरोना से गई है. इनमें से अकेले गुरुग्राम में 100 लोगों की मौत हुई है. वहीं रिकवरी रेट भी बढ़कर 76.12 प्रतिशत हो गया है. वहीं प्रदेश में कोरोना सैंपलिंग का आंकड़ा भी तीन लाख को पार गया है. जिनमें से 2 लाख 84 हजार 570 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5584 की रिपोर्ट आनी बाकी है.