चंडीगढ़ःलोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं. देश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी दोबारा सत्ता में आने के लिए पूरा जोर लगा रही है. इसी सिलसिले में आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चंडीगढ़ में जनसभा को संबोधित किया.
नितिन गडकरी की जनसभा सेक्टर-37 के लॉ भवन में हुई. इस दौरान उनके साथ चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष संजय टंडन और प्रत्याशी किरण खेर मौजूद रहीं. इस दौरान किरण खेर ने गडकरी को तुरंत फैसले लेने वाला नेता बताया. किरण खेर ने कहा कि गडकरी देश में प्रतिदिन 32 किलोमीटर सड़कें बनवा रहे हैं.
'चंडीगढ़ में चलाएंगे डबल डेकर बस'
नितिन गडकरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे मंत्रालय मिला, तब देश में सिर्फ 2 किलोमीटर प्रति दिन की दर से सड़कें बन रही थी, लेकिन हमने उसे बढ़ाकर 32 किलोमीटर प्रतिदिन तक किया. हम दिल्ली से मेरठ तक हाइवे तैयार कर रहे हैं. दिल्ली और मुंबई के बीच एक लाख करोड़ की लागत से हाइवे बनाया जा रहा है. चंडीगढ़ में ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए डबल डेकर स्काई बस चलाई जाएंगी.