हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में नितिन गडकरी: ट्रैफिक कंट्रोल के लिए चलाएंगे डबल डेकर स्काई बस - LOKSABHA

नितिन गडकरी ने कहा कि हम दिल्ली से मेरठ तक हाइवे तैयार कर रहे हैं. दिल्ली और मुंबई के बीच एक लाख करोड़ की लागत से हाइवे बनाया जा रहा है. चंडीगढ़ में ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए डबल डेकर स्काई बस चलाई जाएंगी.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

By

Published : May 2, 2019, 9:27 AM IST

Updated : May 2, 2019, 4:56 PM IST

चंडीगढ़ःलोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं. देश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी दोबारा सत्ता में आने के लिए पूरा जोर लगा रही है. इसी सिलसिले में आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चंडीगढ़ में जनसभा को संबोधित किया.

क्लिक कर देखिये वीडियो

नितिन गडकरी की जनसभा सेक्टर-37 के लॉ भवन में हुई. इस दौरान उनके साथ चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष संजय टंडन और प्रत्याशी किरण खेर मौजूद रहीं. इस दौरान किरण खेर ने गडकरी को तुरंत फैसले लेने वाला नेता बताया. किरण खेर ने कहा कि गडकरी देश में प्रतिदिन 32 किलोमीटर सड़कें बनवा रहे हैं.

'चंडीगढ़ में चलाएंगे डबल डेकर बस'

नितिन गडकरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे मंत्रालय मिला, तब देश में सिर्फ 2 किलोमीटर प्रति दिन की दर से सड़कें बन रही थी, लेकिन हमने उसे बढ़ाकर 32 किलोमीटर प्रतिदिन तक किया. हम दिल्ली से मेरठ तक हाइवे तैयार कर रहे हैं. दिल्ली और मुंबई के बीच एक लाख करोड़ की लागत से हाइवे बनाया जा रहा है. चंडीगढ़ में ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए डबल डेकर स्काई बस चलाई जाएंगी.

'मसूद अजहर पर कार्रवाई मोदी की जीत'

नितिन गडकरी ने यहां कहा कि मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर दिया गया है. ये सुषमा स्वराज और नरेंद्र मोदी की जीत है. पाकिस्तान बहुत दिन से इसमें टांग अड़ा रहा था लेकिन अंत में भारत की जीत हुई है.

पीएम मोदी भी आएंगे चंडीगढ़

आपको बता दें कि चंडीगढ़ में लोकसभा सीट के लिए बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है. जहां बीजेपी ने मौजूदा सांसद किरण खेर पर फिर से दांव खेला है, वहीं कांग्रेस ने पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल को अपना उम्मीदवार बनाया है.आने वाले दिनों में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रैलियों को संबोधित करने के लिए चंडीगढ़ पहुंचेंगे.

Last Updated : May 2, 2019, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details