चंडीगढ़:नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस ने हरियाणा में सभी निजी और सरकारी स्कूलों को खोलने की मांग सरकार से की है. निसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने कहा है कि देश भर में 400 बिलियन डॉलर का नुकसान एजुकेशन में हुआ है. स्कूलों पर कोरोना का बड़ा प्रभाव पड़ा है. वर्ल्ड बैंक ने भी कहा है कि कोरोना के चलते हुए नुकसान की भरपाई के लिए 400 बिलयन डॉलर का खर्च आएगा.
कुलभूषण शर्मा ने कहा की 3 से 14 साल के बच्चों पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ा है. सरकार ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा की बात की है, क्योंकि इनकी परीक्षाएं जरूरी हैं लेकिन बोर्ड के रेवेन्यू का मामला भी जुड़ा होता है. हजारों कर्मचारियों के वेतन का भी नुकसान हो सकता है. शर्मा ने कहा जल्द ही हरियाणा के शिक्षा मंत्री से मुलाकात करेंगे.
कुलभूषण शर्मा ने कहा की सरकार निजी स्कूलों को मान्यता के लिए भूमि मानकों में राहत प्रदान करने जा रही है, जो स्वागत योग्य कदम है. लेकिन इसका लाभ तभी होगा जब सरकार मौजूदा स्कूलों की सूची जारी करेगी. सरकार के इस फैसले से 600 के करीब निजी स्कूलों को छूट का लाभ होगा. राहत देने से पहले नोटिफाई कर दिया जाए, क्योंकि ऐसा नहीं होने पर स्कूल बंद होने की तलवार लटकी रहती है.