हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

NIRF Ranking 2023: चंडीगढ़ PGI बना देश का दूसरा सर्वश्रेष्ठ मेडिकल संस्थान, यहां पढ़िए पूरी लिस्ट - एनआईआरएफ रैकिंग में हरियाणा

केंद्र सरकार ने साल 2023 के लिए भारतीय शिक्षण संस्थानों की NIRF (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) रैंकिंग जारी कर दी है. जानें, हरियाणा के शिक्षण संस्थानों (haryana educational institutions ranking) की रैंकिंग...

haryana educational institutions ranking
NIRF Ranking 2023: हरियाणा के शिक्षण संस्थानों का प्रदर्शन रहा उम्मीद से कम

By

Published : Jun 5, 2023, 6:57 PM IST

Updated : Jun 5, 2023, 7:04 PM IST

चंडीगढ़: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग 2023 जारी की है. देश के साइंस और रिसर्च क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च चंडीगढ़ को दूसरा स्थान मिला है. एनआईआरएफ रैकिंग में हरियाणा के शिक्षण संस्थान की बात करें तो सरकारी संस्थानों से अधिक हरियाणा के प्राइवेट संस्थानों ने इस सूची में अपनी जगह बनाई है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से देश के टॉप संस्थानों की लिस्ट हर वर्ष जारी की जाती है. जिससे उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होने के साथ ही छात्रों को निर्णय लेने में उनकी मदद की जा सके.

एनआईआरएफ इंडिया रैकिंग 2023 की लिस्ट में भारत के हर शिक्षा संस्थान और कॉलेज को 12 तरह के पैमाने पर मापा गया है. मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ऑफ इंडिया को इस साल तकरीबन 8 हजार 686 इंस्टीट्यूट द्वारा आवेदन पत्र भेजे गए थे. जिसमें से सिर्फ 272 कॉलेज को ही चुना गया है. इंडिया के टॉप 100 यूनिवर्सिटी में हरियाणा के जिला अंबाला स्थित महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी को 78वीं रैंक मिली है.

वहीं एमिटी यूनिवर्सिटी को 94 स्थान और चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी को 99वां स्थान दिया गया है. इंडिया के टॉप कॉलेज में हरियाणा के हिसार जिले में स्थित कॉलेज आईसी कॉलेज ऑफ होम साइंस को 61वां स्थान दिया गया है. इसके साथ ही अगर भारत के टॉप 100 इंजीनियरिंग कॉलेज की बात करें तो नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कुरुक्षेत्र को 58वां स्थान, एमिटी यूनिवर्सिटी हरियाणा गुरुग्राम को 99वां स्थान मिला है.



इंडिया के 100 मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में हरियाणा की इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट रोहतक को 12वां स्थान और मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट गुरुग्राम को 13वां स्थान मिला है. इसके अलावा 72 वें स्थान पर ग्रेट लेख इंटर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट गुरुग्राम रहा है. वहीं हरियाणा के गुड़गांव में ही स्थित बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी को 72वां स्थान दिया गया है. वहीं एमिटी यूनिवर्सिटी हरियाणा गुरुग्राम 81वें स्थान पर रही है. इसके अलावा गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी हिसार को सूची में 100वां स्थान मिला है.


इंडिया की टॉप 100 फार्मेसी कॉलेज और यूनिवर्सिटी की बात करें तो इस सूची में हरियाणा के अंबाला जिले के महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी को तीसरा स्थान, महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक को 35वां स्थान, गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी हिसार को 49वां स्थान प्राप्त हुआ है. इसके अलावा 72वें स्थान पर कॉलेज ऑफ फार्मेसी पीटी बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस रोहतक को दिया गया है.

ये भी पढ़ें :NIRF India Rankings 2022: ओवरऑल रैंकिंग में हरियाणा के 7 शिक्षण संस्थान, जानें किसे मिला कौन सा रैंक



इंडिया के 50 मेडिकल कॉलेज की बात करें तो हरियाणा के जिला अंबाला में स्थित महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सिटी को 34वां स्थान और पंडित भागवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस 49वां स्थान दिया गया है. इसके साथ ही अगर इंडिया के 40 डेंटल टॉप यूनिवर्सिटी की बात करें तो पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंस रोहतक हरियाणा को 13वें स्थान पर रखा गया है.


इंडिया के टॉप 30 लॉ कॉलेज में एमिटी यूनिवर्सिटी हरियाणा गुरुग्राम को 23वां स्थान दिया गया है. इंडियन रैंकिंग 2023 के टॉप 30 आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग रैंक में हरियाणा की एक भी कॉलेज का नाम शामिल नहीं है. क्योंकि चंडीगढ़ हरियाणा की राजधानी है. ऐसे में चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर को 29वां स्थान दिया गया है. बता दें कि हरियाणा एक कृषि उत्पादों को पैदा करने वाला राज्य है.

ऐसे में इंडिया की टॉप 40 एग्रीकल्चर एंड एलाइड सेक्टर में करनाल जिले में स्थित नेशनल डेहरी रिसर्च इंस्टीट्यूट को दूसरा स्थान पर रखा गया है. वहीं चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी हिसार को दसवां स्थान प्राप्त है. वहीं राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान, उद्यमिता और प्रबंधन सोनीपत को 24वां स्थान दिया गया है. इसके अलावा लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंस हिसार को 34 वां स्थान प्राप्त है.

Last Updated : Jun 5, 2023, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details