चंडीगढ़:राजधानी में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 4 दिनों में चंडीगढ़ में जितने मामले सामने आए हैं, उतने मामले पिछले 20 दिनों में भी नहीं आए थे. इन 4 दिनों में चंडीगढ़ में मरीजों का आंकड़ा बढ़कर लगभग दो गुना हो गया. इनमें ज्यादातर केस बापूधाम इलाके और सेक्टर 30 से आ रहे हैं. इन दोनों जगहों को प्रशासन की ओर से सील कर दिया गया है.
बुधवार को चंडीगढ़ में 9 मामले सामने आए. जिनमें छह मामले बापूधाम इलाके से थे. जबकि बाकी तीन अलग-अलग सेक्टर से आए. जिनमें सेक्टर 38 की रहने वाली 79 साल की महिला और जीएमसीएच सेक्टर 32 के 2 कर्मचारी शामिल हैं.