चंडीगढ़: हरियाणा के बहुचर्चित निकिता तोमर हत्याकांड में मुख्य आरोपी तौसीफ की याचिका पर हाइकोर्ट में सुनवाई हुई. तौसीफ ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. आज हुई सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के बीच बहस हुई.
बहस सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. बता दें कि, हरियाणा के बल्लभगढ़ में परिवार के साथ रह रही उत्तर प्रदेश के हापुड़ निवासी निकिता तोमर बी.कॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी. 26 अक्टूबर 2020 को शाम करीब पौने 4 बजे जब वो परीक्षा देकर कॉलेज के बाहर निकली तो सोहना निवासी तौसीफ और रेहान ने कार में अगवा करने की कोशिश की.
विरोध करने पर तौसीफ ने निकिता को गोली मार दी थी. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. दिनदहाड़े हुई ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. इस हत्या के बाद देश और प्रदेश में लव जिहाद को लेकर बहस छिड़ गई थी.
ये भी पढ़ें-प्रदूषण फैलाने वालों से राज्य सरकार वसूले मुआवजा: हाईकोर्ट
हरियाणा सरकार ने इस हत्याकांड की जांच एसआईटी को सौंप दी थी. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं एसआईटी ने महज 11 दिन में ही तमाम सबूत जमा करके चार्जशीट तैयार की थी.
फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने के लिए गुजारिश की थी, जिसे स्वीकार कर लिया था. इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सरताज बासवाना की कोर्ट में चल रही है. वहीं इसी बीच मुख्य आरोपी तौसीफ ने हाईकोर्ट में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए याचिका लगाई थी.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद: निकिता हत्याकांड में SIT के सामने पेश हुई आरोपी तौसीफ की मां