हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बल्लभगढ़ निकिता हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी: अनिल विज - nikita murder fast track court

बल्लभगढ़ निकिता हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट से करवाई जाएगी. प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि फरीदाबाद पुलिस को जल्दी से जल्दी चालान कोर्ट में पेश करने की हिदायत दे दी गई है.

Nikita murder case will be heard in fast track court said anil vij
Nikita murder case will be heard in fast track court said anil vij

By

Published : Oct 29, 2020, 7:40 PM IST

चंडीगढ़:बल्लभगढ़ निकिता हत्याकांड का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा. जल्द से जल्द सुनवाई के लिए हरियाणा सरकार ने ये फैसला लिया है. प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि निकिता हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट से करवाई जाएगी, ताकि रोज सुनवाई हो सके और जल्द से जल्द आरोपियों को सजा दिलवाई जा सके. विज ने आगे लिखा कि फरीदाबाद पुलिस को जल्दी से जल्दी चालान कोर्ट में पेश करने की हिदायत दे दी गई है.

यहां ये बता दें कि बल्लभगढ़ निकिता हत्याकांड की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा की जा रही है. निकिता हत्याकांड की जांच करने वाली स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का नेतृत्व एसीपी क्राइम अनिल यादव कर रहे हैं.

SIT से एक अधिकारी हुआ बाहर

वहीं पीड़ित परिजनों के आरोप के बाद एसआईटी से एक अधिकारी को हटा दिया गया है. वकील एदल सिंह ने कहा कि जांच टीम में से उस अधिकारी को निकाल दिया गया है. जिसके पास आरोपी पक्ष की तरफ से फोन आया था. उन्हें अब जांच टीम पर भरोसा जताया है. एदल सिंह ने कहा कि पूरे सबूतों के साथ में पैरवी करेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर- निकिता हत्याकांड: परिजन बोले-SIT के पास आ रहा है आरोपी के चाचा का फोन, मिले हुए हैं अधिकारी

गौरतलब है कि बीते सोमवार को छात्रा निकिता तोमर जब पेपर देकर घर जा रही थी तब आरोपी तौसीफ ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया, और फिर असफल रहने पर गोली मार दी जिससे छात्रा की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं तौसीफ को बंदूक सप्लाई करने वाले एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरी वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद हत्या मामला: सेना में भर्ती होकर देश सेवा करना चाहती थी छात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details