हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा में लगा नाइट कर्फ्यू, सिर्फ इन लोगों को मिलेगी छूट - haryana corona night curfew

night curfew in haryana
night curfew in haryana

By

Published : Apr 12, 2021, 6:52 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 6:14 AM IST

18:48 April 12

रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू

रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का बयान

चंडीगढ़: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब हरियाणा सरकार ने भी प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. हरियाणा स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं. हर रोज़ रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. राज्य में अगले आदेश तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.

कर्फ्यू के दौरान लोगों और वाहनों की गैर जरूरी आवाजाही रात के समय रिपोर्ट की जाएगी. आदेशों की अवेहलना करने पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी. 

ये भी पढ़ें-हरियाणा से प्रवासी मजदूरों का पलायन फिर शुरू, लॉकडाउन नहीं इस बार ये है घर वापसी की वजह

नाइट कर्फ्यू के आदेश आज रात से प्रभावी रहेंगे. रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. पुलिस, हेल्थ, बिजली कर्मचारी, हरियाणा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को इसमें छूट रहेगी. उन्हें अपने आईकार्ड लेकर निकलना होगा. 

हॉस्पिटल, कैमिस्ट शॉप्स और एटीएम 24 घंटे सातों दिनों खुले रहेंगे. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट से आने जाने वाले यात्रियों को इसमें छूट रहेगी. विभाग की तरफ से जारी किए गए आदेश आज रात से अगले आदेश तक प्रभावी रहेंगे. 

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना ने तोड़े इस साल के सभी रिकॉर्ड, रविवार को मिले सबसे ज्यादा 3440 नए मरीज 

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

कोरोना की दूसरी लहर पूरे देश में तेजी से फैल रही है. कोरोना हरियाणा में भी सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए तेजी से फैल रहा है. रविवार को हरियाणा में इस साल के रिकॉर्ड 3440 कोरोना मरीज मिले हैं. एक साथ मिले इतने मरीजों के बाद प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 20,981 के पार हो गई है. हरियाणा में कुल संक्रमितों की संख्या 3,16,881 है.

Last Updated : Apr 13, 2021, 6:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details