चंडीगढ़: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी NIA (national investigation agency) ने गैंगस्टर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (nia conducted raid on gangsters) की है. NIA ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर्स के 40 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है. NIA ने ये छापेमारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, नीरज बवाना समेत कई गैंग से जुड़े लोगों के ठिकानों पर की है.
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा (nia conducted raid in haryana) के 10 जिलों और पंजाब के 3 से 4 जिलों में एनआईए ने रेड की है. एनआईए के टारगेट पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और बंबहिआ ग्रुप के गैंगस्टर हैं. खबर ये भी है कि झज्जर में गैंगस्टर नरेश शेट्टी के घर एनआईए ने रेड की. टीम गैंगस्टर नरेश शेट्टी के घर के अंदर एनआईए ने जांच की. खबर है कि सुबह 4 बजे एनआईए की टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी.
सोनीपत में भी एनआईए की टीम ने लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के शार्प शूटरों के ठिकानों पर छापा मारा. सोनीपत के कुख्यात गैंगस्टर राजू बसोदी और अक्षय पलड़ा के ठिकानों पर एनआईए की टीम ने छापेमारी की. बता दें कि राजू बसोदी और अक्षय पलड़ा पर उत्तर भारत में करीब दो दर्जन से ज्यादा संगीन आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. दोनों कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटर हैं.