हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में NIA की कार्रवाई, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गुर्गों के ठिकानों पर रेड - सिमरनजीत सिंह बाबा के घर पर छापामारी

हरियाणा में अलग अलग जगहों पर NIA (National Investigation Agency) ने आज गैंगस्टर लॉरेस बिश्नोई और उसके गुर्गों के ठिकानों पर रेड डाली है. इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस को भी अपने साथ लिया है.

National Investigation Agency
हरियाणा में NIA की कार्रवाई, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गुर्गों के ठिकानों पर रेड

By

Published : Nov 29, 2022, 11:05 AM IST

Updated : Nov 29, 2022, 12:32 PM IST

यमुनानगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने आज हरियाणा के अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है. एनआईए की टीम ने गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से संबंध रखने वाले दो गैंगस्टरों के घरों पर छापेमारी की है. दोराहा के राजगढ़ गांव में गैंगस्टर रवि राजगढ़ के घर पर छापेमारी की है. रवि राजगढ़ के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी है. रवि सिद्धू मूसेवाला मामले में भी वांछित है.

मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम ने आज सुबह रवि के घर पर छापा मारा. इससे पहले रवि के घर पर सितंबर में छापा मारा गया था. रवि के खिलाफ 10 मामले दर्ज हैं. 2011 में रवि को एक हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. इसके अलावा एनआईए की टीम ने युमुनानगर में एनआईए ने स्थानीय पुलिस के साथ काला राणा के सहयोगियों के घर पर छापामारी कर रही है.

एनआईए की टीम आज सुबह लोकल पुलिस के साथ जगाधरी वर्कशाप और छोटी लाइन स्थित सिमरनजीत सिंह बाबा के घर पर छापामारी करने पहुंची. सिमरनजीत सिंह बाबा काला राणा के गैंग में शामिल था. सिमरन जीत सिंह बाबा के उपर पुलिस पर हमला करने का भी आरोप है.

बता दें कि एनआईए (National Investigation Agency) ने एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए गुर्गों के विभिन्न ठिकानों पर एक बड़ी रेड को अंजाम दिया है. एनआईए की विभिन्न टीम दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अलग-अलग बदमाशों के ठिकानों पर रेड कर रही है. 1 महीने पहले भी 28 अक्टूबर को एनआईए ने इसी तरह से सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के विभिन्न बदमाशों के ठिकानों पर रेड की थी.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में गैंगस्टर काला राणा के घर पर एनआईए की छापेमारी, हिरासत में लिए गए राणा के पिता

Last Updated : Nov 29, 2022, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details