चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण का टीकाकरण अभियान जारी है जिसके तहत दूसरे दिन हरियाणा में 200 जगहों पर कोविड19 का टीकाकरण किया गया.
प्रदेश में शनिवार से शुरू हुए टीकाकरण के पहले दिन 77 जगहों पर टीकाकरण हुआ था जिसके बाद 13 शिकायतें भी सामने आई थी जिनमें टीका लगवाने के बाद कुछ लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा था.
कोरोना वैक्सीन को लेकर एनएचएम के डायरेक्टर वीके बंसल ने बताया कि शनिवार को पहले दिन हरियाणा में टीकाकरण अभियान बेहद अच्छा रहा. वीके बंसल ने टीकाकरण के चलते लोगों को हो रही दिक्कत के बारे में कहा कि कुछ लोगों को हल्की शारीरिक समस्या हो सकती है.
जिनमें बुखार, सर में दर्द, शरीर में दर्द या सर भारी होना एसी कुछ समस्याएं हो सकती है. उन्होंने कहा कि ये दिक्कतें एक या दो दिन में आसानी से दूर हो जाती है. उन्होंने कहा कि शनिवार को पहले दिन 13 शिकायतें आई थी मगर अब सभी लोग पूरी तरह से ठीक है.
ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में सोमवार को 500 स्वास्थ्य कर्मचारियों ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का टीका
इन सभी लोगों से फीड बैक लिया जा रहा है और कोई भी गंभीर समस्या सामने नहीं आई है. वीके बंसल ने कहा कि उन्होंने भी टीकाकरण करवाया है और पूरी तरह से नॉर्मल है. गौरतलब है कि वैक्सीनेशन के बाद लोगों का फीड बैक लिया जा रहा है और अभी तक किसी को भी ज्यादा समस्या नहीं है लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग नजर बनाए हुए हैं.