चंडीगढ़: हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली (panchayat minister devendra babli) ने कहा कि नौ सूत्रीय कार्यक्रम के तहत गांवों का शहरों की तर्ज पर विकास करवाया जाएगा. पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में आपसी सहमति से जनप्रतिनिधियों का चुनाव करने वाली पंचायतों को लगभग 300 करोड़ रुपए की राशि जारी की जाएगी. नारनौल में जिला स्तरीय पंचायती राज सम्मेलन को संबोधित करते वक्त देवेंद्र बबली ने ये बात कही.
उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास में छोटी सरकार का अहम रोल होता है. ऐसे में सभी पंचायती राज संस्थाओं के सदस्य सबको साथ लेकर विकास कार्यों की रूपरेखा बनाएं. जनप्रतिनिधियों को अपने कार्य व अधिकार के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि सबसे पहले हमें प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाना है. इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि हर सप्ताह लोगों को साथ लेकर श्रमदान करें.
अब शहरों की तर्ज पर गांवों में भी कलस्टर बनाकर कूड़ा प्रबंधन (haryana villages garbage collection) का कार्य किया जाएगा. सरकार एनजीटी की गाइडलाइन (ngt rules in haryana villages) के अनुसार इस समस्या का एंड टू एंड सॉल्यूशन करेगी. इसमें जिस भी फर्म को कूड़ा प्रबंधन का ठेका दिया जाएगा, उसे छोटी सरकार से एनओसी लेनी होगी तथा उसके बाद ही उसकी पेमेंट की जाएगी. बबली ने कहा आने वाले 2 साल में मिलकर गांवों में बहुत बड़ा बदलाव करना है. सभी गांवों में ई-लाइब्रेरी बनाई जाएंगी.