चंडीगढ़: अनलॉक के साथ ही जिंदगी सामान्य होने लगी है. बाजार और दूसरी जगह खुलते ही लोगों ने बाहर आना शुरू कर दिया है, लेकिन इस बीच कोरोना को लेकर लापरवाह हो गए हैं. बहुत से लोग बिना मास्क पहने ही सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे हैं.
इस तरह की लापरवाही को बंद करने और कोविड को लेकर जागरूक करने के लिए चंडीगढ़ के परिवर्तन एनजीओ ने एक पहल की है. जिसके तहत एनजीओ ने 36 फीट लंबा मास्क बनाया है और इस मास्क पर लोगों के हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं. साथ में समझाया जा रहा है कि कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए अभी भी इससे बचकर रहना जरूरी है.
चंडीगढ़ में जागरूकता के लिए बनाया गया 36 फीट लंबा मास्क परिवर्तन एनजीओ की संचालिका रेणुका ने बताया की अनलॉक होने के बाद लोग इस तरह से व्यवहार करने लगे हैं जैसे कोविड खत्म हो चुका हो. लोग मास्क नहीं पहनते, सैनिटाइजर का इस्तेमाल नहीं करते, हाथों को बार-बार साफ नहीं करते, भीड़ भरी जगहों पर जा रहे हैं, बाहर का खाना भी खा रहे हैं, लेकिन ऐसे वक्त में इस तरह की लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है.
उन्होंने कहा कि लोगों को इस तरह की लापरवाही से रोकने के लिए ये पहल की गई है. जिसके तहत 36 फीट लंबा मास्क बनाया गया है. इस मास्क पर लोगों के हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं और उन्हें समझाया जा रहा है कि अभी कोविड खत्म नहीं हुआ है, इसलिए लापरवाही लोगों पर भारी पड़ सकती है.
रेणुका ने कहा कि जिस तरीके से लोग लॉकडाउन के दौरान बचाव के तरीके अपना रहे थे, उन तरीकों को आज भी अपनाया जाना चाहिए. लोग ना सिर्फ बाहर बल्कि घर में भी मास्क का इस्तेमाल करें. कई लोग घर में छोटी-छोटी पार्टियां भी करने लगे हैं. जो बेहद गलत है. ऐसा करके लोग ना सिर्फ खुद को बल्कि अपने परिजनों को भी खतरे में डाल रहे हैं.
ये भी पढ़िए:बरोदा के लिए ये है बीजेपी का 'प्लान विजय', 500 कार्यकर्ताओं को दी गई स्पेशल जिम्मेदारी
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमेशा अपना ध्यान रखें. हमेशा मास्क का इस्तेमाल करें. भीड़ भरी जगहों पर ना जाएं. हाथों को साफ रखें और घर में किसी भी तरह के कार्यक्रमों को फिलहाल आयोजित ना करें.