1. आज हरियाणा में नहीं हुआ पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव
तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट (Haryana Petrol Diesel Price today) जारी कर दिए हैं. हरियाणा में आमजन के लिए आज अच्छी खबर है. मंगलवार को प्रदेश के साथ-साथ चंडीगढ़ में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price in Chandigarh) में कोई बदलाव नहीं किया गया.
2. तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने कहा है कि 30 नवंबर के आसपास दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण राज्य के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि इसके अधिक चिह्नित होने और बाद के 48 घंटों के दौरान पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.
3. विपक्षी दलों ने की सांसदों के निलंबन की निंदा, मंगलवार को करेंगे अहम बैठक
कांग्रेस समेत 14 विपक्षी दलों ने संसद के शीतकालीन सत्र के हाल भी मानसून सत्र की तरह हो सकता है. दरअसल मानसून सत्र के दौरान विपक्ष कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी बिल पर चर्चा न होने से नाराज था. अब विपक्ष राज्यसभा के 12 सदस्यों के निलंबन के मामले को बड़ा मुद्दा बनाने का फैसला किया है. विपक्ष ने इस फैसले के विरोध में कार्यवाही के बहिष्कार के साथ निलंबन के फैसले को कोर्ट में चुनौती देने का ऐलान किया है.