1. चंडीगढ़ सेक्टर-17 की अस्थाई सब्जी मंडी सेक्टर-26 में होगी शिफ्ट
चंडीगढ़ सेक्टर-17 में बनाई गई अस्थाई सब्जी मंडी को फिर से सेक्टर-26 में किया जाएगा शिफ्ट, सेक्टर 26 के साथ लगते बापूधाम में कोरोना के केस बढ़ने के बाद मंडी को सेक्टर 17 बस स्टैंड में किया गया था शिफ्ट.
2. संसद का मानसून सत्र आज से शुरू, सरकार को घेरेगा विपक्ष
आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. ऐसे में सरकार को घेरने की विपक्ष ने पूरी तैयारी की है. ये सत्र इस बार कोरोना महामारी के बीच हो रहा है, इसलिए कुछ सांसद अपनी उम्र और स्वास्थ्य की वजह से इसमें शामिल नहीं होंगे.
3. पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज से BJP का 'सेवा सप्ताह'
बीजेपी हर साल प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन 'सेवा सप्ताह' के रूप में मनाती है. यह सेवा सप्ताह 14 से 20 सितंबर तक मनाया जाएगा. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता रक्तदान शिविर, वृद्धजनों की बीच फल वितरण के साथ अन्य सेवा के काम करते नजर आएंगे.
4. आज देशभर में मनाया जाएगा हिंदी दिवस
हिंदी को राजभाषा का दर्जा 14 सितंबर, 1949 के दिन मिला था. तब से हर साल ये दिन 'हिंदी दिवस' के रूप में मनाया जाता है. अंग्रेजी, स्पेनिश और मंदारिन के बाद हिंदी दुनिया में चौथी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है. हिंदी दिवस पर हर साल, भारत के राष्ट्रपति भाषा के प्रति योगदान के लिए लोगों को राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित करते हैं.