हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिले नवनिर्वाचित बीजेपी के राज्यसभा सांसद - मुख्यमंत्री से मिले राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा

हरियाणा से नवनिर्वाचित बीजेपी से राज्यसभा सांसदों ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनको बधाई दी.

chief minister Manohar Lal
chief minister Manohar Lal

By

Published : Mar 18, 2020, 8:14 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 8:22 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा की राज्यसभा की 2 सीटों से नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसदों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से उनके आवास पर पहुंचकर शिष्टाचार भेंट की. रामचंद्र जांगड़ा और दुष्यंत कुमार गौतम ने राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष और कई बीजेपी संगठन के पदाधिकारियों समेत मुख्य्मंत्री से मुलाकात की.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को रामचंद्र जांगड़ा और दुष्यंत कुमार गौतम को हरियाणा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रुप में राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी. रामचंद्र जांगड़ा और दुष्यंत कुमार गौतम ने राज्यसभा के लिए चुने जाने उपरान्त मुख्यमंत्री से उनके सरकारी आवास मिलने पहुंचे. दोनों नए राज्यसभा के सांसदों ने मुख्यमंत्री को पौधा भेंट किया.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिले नवनिर्वाचित बीजेपी के राज्यसभा सांसद

गौरतलब है कि बीजेपी की तीन सीटों पर बीजेपी की ओर से सिर्फ दो उम्मीदवारों को उतारा गया था. चौथा नामाकंन न भरे जाने के चलते तीनों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं. बीजेपी के रामचंद्र जांगड़ा 6 साल के लिए जबकि दुष्यंत गौतम उपचुनाव वाली खाली हुई. सीट पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. जबकि 2 दूसरी रेगुलर सीट पर दीपेंद्र हुड्डा निर्विरोध निर्वाचित हुए है.

Last Updated : Mar 18, 2020, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details