हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

New Year Celebration in Chandigarh: नए साल के जश्न के लिए सजा चंडीगढ़, सेक्टर 17 में बनाई गई एफल टॉवर की रिप्लिका - चंडीगढ़ में नए साल का जश्न

साल 2022 के जाने में बस एक दिन बाकी है. एक और साल जाने वाला है. साल 2022 की विदाई और 2023 के स्वागत के लिए शनिवार को लोग जश्न की तैयारी कर रहे हैं. चंडीगढ़ में न्यू इयर पार्टी (New Year Party in Chandigarh) के लिए प्रशासन ने भी पुख्ता तैयारी कर ली है.

New Year Celebration in Chandigarh
New Year Celebration in Chandigarh

By

Published : Dec 30, 2022, 7:39 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 10:57 PM IST

चंडीगढ़: नए साल का जश्न मनाने के लिए दुनिया के साथ-साथ भारत भी तैयार है. हरियाणा की राजधानी सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में नए साल का जश्न (New Year Celebration in Chandigarh) मनाने के लिए शानदार तैयारी की गई है. 2023 का स्वागत करने और लोगों के मनोरंजन को लेकर ट्राइसिटी में प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर लिया है. 31 जनवरी को अलग-अलग होटलों समेत बाजार भी नए साल के जश्न को लेकर सज गए हैं.

2023 के स्वागत और जश्न के लिए चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में एफिल टावर की रेप्लिका बनाई गई है. इसमें लगी लाइट बेहद आकर्षक है. रात के अंधेरे में भी ये रिप्लिका लोगों को अपनी रोशनी से आकर्षित कर रही है. जहां पर शहर के लोग इसके साथ अपनी तस्वीरें खिंचवाते हुए दिखाई देते हैं. रंग बिरंगी रोशनी से सजी एफिल टावर की ये रेप्लिका मन मोह रही है. इसी के साथ ही शहर के अलग अलग होटलों और शॉपिंग मॉल को भी नए साल के जश्न के लिए खूबसूरती से सजाया गया है.

ट्राइसिटी (चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली) के लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं. यानी साल 2023 के अभिवादन के लिए लोगों ने पूरी तैयारियां कर ली है. एक तरफ जहां लोग नए साल के जश्न मनाने के लिए तैयार हैं वही चंडीगढ़ पुलिस भी इसको लेकर अलर्ट है. नए साल को देखते हुए शहर में 31 जनवरी को लगभग शहर के हर कोने में पुलिस के नाके लगाए जाएंगे. ताकि किसी भी तरह के हादसे या अनहोनी को रोका जा सके. सुरक्षा के मद्देनजर चंडीगढ़ सड़कों से लेकर बाजारों तक में पुलिस अलर्ट मोड पर है.

ये भी पढ़ें-नए साल के जश्न को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, ट्रैफिक के विशेष इंतजाम

Last Updated : Dec 31, 2022, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details