चंडीगढ़:हरियाणा की सियासत में एक नए राजनीतिक दल का उदय हुआ है. नए राजनीतिक दल का नाम है हरियाणा जनसेवक पार्टी (हजपा). इस पार्टी का गठन महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने किया है. चंडीगढ़ में बुधवार को एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बलराज कुंडू ने अपनी नई पार्टी का ऐलान किया. निर्दलीय विधायक ने नए दल के गठन के मौके पर अपनी पार्टी का एजेंडा बताया और सरकार पर जमकर हमला किया.
पार्टी के गठन के मौके पर बलराज कुंडू ने कहा कि ये पार्टी जनता की, जनता के लिए होगी. राजनीति के भ्रष्टाचार और लूट के खिलाफ मैंने ये पार्टी बनाई है. आज संयोग से जन्माष्टमी भी है. हम प्रदेश की जनता को नया विकल्प देंगे. पार्टी का निर्माण हमने राजनीतिक दलों के खेल को खत्म करने के लिए किया है. राजनीतिक दल वोट का खेल खेलते हैं. मैंने विधानसभा में देखा कैसे राजनीतिक दल सपना दिखाते हैं लेकिन उसके लिए कुछ नहीं करते. इसके अलावा बलराज कुंडू ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.
ये भी पढ़ें-निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के आवास व कार्यालय परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी
- सभी पार्टियां बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा करती हैं.
- हरियाणा देश में बेरोजगारी में नंबर वन है.
- मेरे हिसाब से प्रदेश में करीब 30 लाख बेरोजगार हैं.
- नशे के मामले में हरियाणा पंजाब से आगे निकल गया.
- किसानों का भी सरकार बीमा के नाम पर शोषण कर रही है.
- सभी विभागों के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर बैठे हैं.
- परिवार पहचान पत्र की वजह से जनता को परेशान किया जा रहा है.
- बिजली के नाम पर लोगों को लूटा जा रहा है. स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट मची है.
- सभी राजनीतिक दल के नेता हजारों करोड़ के महलों में रहते हैं. जबकि उनके बाप दादा कोई कारोबार भी नहीं करते.