चंडीगढ़: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आने लगे हैं. वैसे ही हरियाणा में राजनीतिक बयानबाजी और तीखी होने लगी है. इनेलो से निकलकर नई बनी पार्टी जेजेपी ने कांग्रेस और बीजेपी पर हमला बोलना शुरू कर दिया है.
'टिकट न मिलने पर बीजेपी में शामिल होने वाले नेता छोड़ देंगे BJP का साथ' - बीजेपी
जेजेपी के प्रदेश सचिव रणधीर सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. रणधीर का कहना है कि टिकट न मिलने पर बीजेपी में फूट पड़ने वाली है.
जेजेपी, प्रदेश सचिव रणधीर सिंह
जेजेपी के प्रदेश सचिव रणधीर सिंह का कहना है कि कांग्रेस कई धड़ों में बटी हुई है.लेकिन भाजपा भी तीन पार्टियों में बंट गई है. एक 2014 से पहले की बीजेपी ओरिजनल बीजेपी, उसके बाद आती है 2014 की बीजेपी जिसमें चौधरी बीरेंद्र सिंह, राव इंद्रजीत सिंह और धर्मबीर सिंह शामिल हुए.
इसके बाद आती है 2019 की बीजेपी. इस बीजेपी में तमाम लोग भर गए हैं. इस भीड़ में मुख्य लोग दब रहे हैं. रोहतक में इस बात पर झगड़ा हुआ था. टिकट के समय में इनमें फूट पड़ने वाली है.