चंडीगढ़: हरियाणवी गाना Agra Ka Ghaghra यूट्यूब पर जमकर पॉपुलर हो रहा है. एक दिन पहले रिलीज हुए इस गाने ने व्यूज के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. गाने में वैसे तो ज्यादातर कलाकार नये हैं लेकिन इसका गीत, संगीत और अदायगी खूब पसंद की जा रही है. यही कारण है कि महज 15 घंटे पहले यूट्यूब पर अपलोड किये गये इस गाने को 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
गाना agra ka ghaghra के मुख्य कलाकारों में पूजा यादव और जयवीर राठी नजर आ रहे हैं. गाने को गाया है विनोद सोरखी ने और संगीत एसजीआर म्यूजिक का है. गाने लिखे हैं डीके शर्मा बुवाना ने. वहीं गाने का निर्देशन किया अमित चौधरी ने. जयवीर राठी हरियाणवी संगीत के बेहद चर्चित चेहरा हैं. उनके गाने जबरदस्त हिट होते हैं. हरियाणा में अब तक उन्होंने कई एलबम में काम किया है जो काफी पॉपुलर रहे हैं. इससे पहले जयवीर राठी के Gehna ki Thar, चालू मटक मटक, Kanpuri Asle और Jaat Farar जैसे गाने आ चुके हैं, जो यूट्यूब पर काफी पसंद किये गये.