हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

LOCKDOWN 4.0: हरियाणा में मंगलवार से शुरू होगी नियमित बस सेवा - लॉकडाउन का चौथा चरण

लॉकडाउन के चौथे चरण में हरियाणा सरकार की ओर से कुछ गाइडलाइन जारी की गई हैं. इन गाइडलाइन के अनुसार ही लोगों को रियायत दी जाएगी. इस बारे में मुख्यमंत्री ने बताया कि मंगलवार से हरियाणा में बस सेवा भी शुरू की जाएगी.

new guideline for haryana in lockdown four
new guideline for haryana in lockdown four

By

Published : May 18, 2020, 7:41 PM IST

चंडीगढ़: लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो गया है. हरियाणा सरकार ने गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार कुछ रियायतों की घोषणा की है. इस बारे में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि अब नई हिदायतों के अनुसार केवल कंटेनमेंट जोन में ही प्रतिबंध जारी रहेंगे.

बाकी अन्य क्षेत्र को ऑरेंज जोन मानकर सामान्य गतिविधियां चलाई जाएंगी. प्रदेश के अंदर और अन्य प्रदेशों के लिए बस सेवा मंगलवार से शुरू कर दी जाएगी. प्रदेश के सभी रूटों और दूसरे प्रदेशों के जिन रूटों पर हरियाणा रोडवेज की बसें चलती थी, उन पर सर्विस शुरू हो जाएगी.

हरियाणा में मंगलवार से शुरू होगी नियमित बस सेवा

मुख्यमंत्री ने जेल एवं बिजली विभाग के साथ अहम बैठक ली. मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाली गर्मियों में बिजली की उपलब्धता पूरी रहे. इसको लेकर विचार विमर्श किया गया है. घरेलू बिजली के बिलों में कुछ जगह शिकायत मिली थी. जिसको लेकर विभाग को गलतियों को ठीक करने का आदेश दिया गया है. जिन लोगों ने अतिरिक्त बिल भरे हैं, उनके पैसे अगले बिल में जोड़ दिए जाएंगे. सीएम ने कहा कि 1912 हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके गलती ठीक करा सकता है.

इसी के साथ ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने का काम शुरू कर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 1000 के करीब फाइव स्टार मोटर्स लगाए जा चुके हैं, जबकि आगामी 30 जून तक शेष 4 हजार फाइव स्टार ट्यूबवेल कनेक्शन लगाए जाएंगे. इसके बाद इसकी मोटर उपलब्ध होने के बाद ट्यूबवेल लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़े:- फरीदाबाद प्रशासन सोशल मीडिया के जरिए कर रहा लोगों की मदद

मुख्यमंत्री ने कहा कि जेल विभाग के अंतर्गत व्यवस्थाएं ठीक प्रकार से चल रही हैं. जेलें सुरक्षित हैं. अभी तक प्रदेश की जेलों में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. सभी व्यवस्थाएं ठीक प्रकार से चल रही हैं. 18000 कैदियों में से 6000 कैदियों को 6 सप्ताह के लिए बेल दी गई थी. इसको 6 सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया है. अब 12 सप्ताह के बाद पैरोल पूरी होने पर कैदी वापस जेलों में जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details