चंडीगढ़: लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो गया है. हरियाणा सरकार ने गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार कुछ रियायतों की घोषणा की है. इस बारे में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि अब नई हिदायतों के अनुसार केवल कंटेनमेंट जोन में ही प्रतिबंध जारी रहेंगे.
बाकी अन्य क्षेत्र को ऑरेंज जोन मानकर सामान्य गतिविधियां चलाई जाएंगी. प्रदेश के अंदर और अन्य प्रदेशों के लिए बस सेवा मंगलवार से शुरू कर दी जाएगी. प्रदेश के सभी रूटों और दूसरे प्रदेशों के जिन रूटों पर हरियाणा रोडवेज की बसें चलती थी, उन पर सर्विस शुरू हो जाएगी.
मुख्यमंत्री ने जेल एवं बिजली विभाग के साथ अहम बैठक ली. मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाली गर्मियों में बिजली की उपलब्धता पूरी रहे. इसको लेकर विचार विमर्श किया गया है. घरेलू बिजली के बिलों में कुछ जगह शिकायत मिली थी. जिसको लेकर विभाग को गलतियों को ठीक करने का आदेश दिया गया है. जिन लोगों ने अतिरिक्त बिल भरे हैं, उनके पैसे अगले बिल में जोड़ दिए जाएंगे. सीएम ने कहा कि 1912 हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके गलती ठीक करा सकता है.