चंडीगढ़:नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत देश भर के स्कूलों में पहली कक्षा में एडमिशन की उम्र में समानता लाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है. नई शिक्षा नीति के तहत अब देश भर के स्कूलों में पहली कक्षा में प्रवेश करने के लिए बच्चे का कम से कम 6 साल का होना जरूरी हो जाएगा. इस नीति को हरियाणा सरकार ने भी अब मंजूरी दे दी है. इसे 2023-24 शैक्षणिक सत्र से प्रदेश में लागू किया जाएगा.
बता दें देशभर में पहली कक्षा में दाखिला लेने वाले बच्चों की न्यूनतम उम्र में बढ़ोतरी की गई है. नई शिक्षा नीति 2020 के तहत केंद्र ने राज्यों को निर्देश भेज दिए हैं. वहीं, हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार के निर्देशों को लागू करने के लिए आदेश जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक 1 अप्रैल 2023 से पहली कक्षा में दाखिला लेने के लिए बच्चों की न्यूनतम उम्र 5 साल 6 महीने होनी चाहिए. 1 अप्रैल 2024 से पहली कक्षा में दाखिला लेने की न्यूनतम उम्र 6 साल निर्धारित है.