चंडीगढ़:शनिवार को नई दिल्ली में हुई विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023 में भिवानी की रहने वाली बॉक्सर नीतू घणघस ने 48 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है. उन्होंने फाइनल में मंगोलियाई मुक्केबाज लुत्सेखान को 5-0 से करारी हार दी है. नीतू घणघस का ये शानदार मुकाबला रहा. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा की छोरी को ट्वीट कर बधाई व शुभकामनाएं दी है.
सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर लिखा 'गौरवपूर्ण क्षण! प्रसिद्ध भारतीय महिला मुक्केबाज व हरियाणा की बेटी नीतू घनघस को महिला विश्व बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं. वर्ल्ड चैंपियन बेटी की इस उपलब्धि से जहाँ देश-प्रदेश का नाम रोशन हुआ है, वहीं इससे युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा भी मिलेगी।'
नीतू घणघस को हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी ट्वीट कर अलग अंदाज में शुभकामनाएं दी है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट में लिखा है कि 'लड़की कमेरे किसान की, आज है शान हिंदुस्तान की। विश्व महिला मुक्केबाजी के 48 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली हरियाणा की मेहनती बेटी नीतू घनघस को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।'
वहीं हरियाणा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी नीतू घणघस को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि' महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 48 किग्रा वर्ग फाइनल में स्वर्ण पदक जीतने पर धनाना, भिवानी की नीतू घंघास को बहुत-बहुत बधाई।'
ये भी पढ़ें:Nitu Ghanghas: हरियाणा की छोरी का गोल्डन पंच, वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप फाइनल में मंगोलियाई मुक्केबाज को 5-0 से हराया