हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर सीएम मनोहर लाल, भूपेद्र हुड्डा समेत तमाम राजनेताओं ने दी बधाई, जानें किसने क्या कहा - manohar lal on neeraj chopra

नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है. उनकी इस उपलब्धि पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत तमात राजनेताओं ने बधाई दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 1, 2023, 12:22 PM IST

हरियाणा के छोरे और भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक और गोल्ड मेडल जीत लिया है. लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता है. ये प्रतियोगिता स्विट्जरलैंड के लुसाने शहर में खेली जा रही थी. नीरज ने 5वें प्रयास में 87.66 मीटर भाला फेंका और गोल्ड मेडल जीतकर एक और कीर्तिमान स्थापित किया. नीरज चोपड़ा की इस उपलब्धि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत तमात राजनेताओं ने बधाई दी है.

ये भी पढ़ें- लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल, 5वें प्रयास में 87.66 मीटर दूर फेंका भाला

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर लिखा 'म्हारे गोल्डन बॉय ने फिर दिखाया अपना दम! भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 87.66 मी. दूर भाला फेंककर देश के नाम एक और स्वर्ण पदक कर दिया है। आपने प्रत्येक भारतीय और प्रत्येक हरियाणवी को निरन्तर गौरवान्वित किया है। ढेर सारी बधाई एवं आशीर्वाद!'

हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने भी ट्वीट कर नीरज चोपड़ा को बधाई दी. अपनी ट्वीट में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने लिखा 'ओलंपिक पदक विजेता देश के हीरो एथलीट नीरज चोपड़ा को लुसाने डायमंड लीग में गोल्ड जीतने पर ढेरों बधाई। देश के गोल्डन बॉय की शानदार उपलब्धियों से हर देशवासी खुद को गौरवान्वित महसूस करता है। भविष्य में भी आप इसी प्रकार स्वर्णिम सफलताएं हासिल करते रहें ऐसी हमारी मंगलकामनाएं हैं।'

हरियाणा कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी ट्वीट कर नीरज चोपड़ा को बधाई दी. दीपेंद्र ने ट्वीट में लिखा 'सोने पर सुहागा दोहा डायमंड लीग के बाद लुसाने डायमंड लीग में भी गोल्ड जीतकर हरियाणवी डायमंड नीरज चोपड़ा ने अपना विश्व विजेता प्रदर्शन जारी रखा है। भाई को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। जय हिंद'

हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने भी नीरज चोपड़ा को ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा 'लुसाने डायमंड लीग में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 87.66 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ डायमंड श्रृंखला का खिताब जीतकर एक बार फिर भारतवर्ष को विश्व पटल पर गौरवान्वित किया। इस शानदार उपलब्धि के लिए नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई एवं आगामी मैचों के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।'

बता दें कि डायमंड लीग के इस साल का फाइनल अमेरिका के यूजीन में 16 और 17 सितंबर को होगा. पिछले साल भी नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग के फाइनल में भी गोल्ड मेडल जीता था. वो इस साल अपना टाइटल डिफेंड करने की कोशिश करेंगे. लुसाने में जीत के बाद 8 अंकों के साथ नीरज चोपड़ा लीग टॉपर हैं. वो फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details