चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) अपने कुनबे को बढ़ाने में जुट गई है. ताकि, अगले साल फिर से सरकार बनाने में कहीं कोई कमी ना रह जाए इसको लेकर एनडीए के घटक दल अभी से रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली में विपक्षी एकता के जवाब में 18 जुलाई को NDA शक्ति प्रदर्शन करने वाली है. इस महाबैठक में एनडीए के कई घटक दल शामिल होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर CM मनोहर लाल ने की समीक्षा बैठक, बनी ये रणनीति
18 जुलाई को NDA की महाबैठक में हरियाणा से जननायक जनता पार्टी भी शिरकत करने वाली है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला को न्योता मिला है. ऐसे में बैठक में शामिल होने के लिए जेजेपी की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
ये भी पढ़ें:हरियाणा सरकार ने चलाई हाईटेक और मिनी डेयरी स्कीम, सीएम बोले- इससे किसानों को होगी अतिरिक्त आय
बता दें कि, मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष इनदिनों एकजुट होने की कोशिश कर रहा है. इसको लेकर विपक्षी दलों की आए दिन बैठकें हो रही हैं. वहीं, विपक्षी दलों की बैठकों को देखते हुए सत्तारूढ़ दल भी शक्ति प्रदर्शन करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली में एनडीए की ये बैठक आयोजित की जा रही है. ताकि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आगामी रणनीति तैयार हो सके. अब देखना यह है कि इस बैठक में एनडीए के कितने घटक दल शामिल होने वाले हैं. हालांकि इस बैठक में बिहार के विभिन्न दलों को भी निमंत्रण भेजा गया है. लेकिन, एनडीए की महाबैठक से पहले बिहार में राजनीति काफी तेज हो गई है.