नई दिल्ली/चंडीगढ़:सीएम मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा में भावुक होकर महिला दिवस के दिन हरियाणा कांग्रेस के प्रदर्शन में महिला विधायकों द्वारा ट्रैक्टर खींचने की निंदा की थी और कांग्रेस को खरी-खरी सुनाई थी. वहीं अब राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने भी इस घटना की निंदा की है.
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि यदि महिलाएं आजीविका के लिए ऐसा करती हैं, तो मुझे कोई समस्या नहीं है, लेकिन अगर एक राजनीतिक नेता, ट्रैक्टर पर बैठा है और एक महिला इसे खींच रही है, तो ये महिलाओं और ट्रैक्टर पर व्यक्ति की गरिमा को कम करता है. पूर्व सीएम हुड्डा को सोचना चाहिए था.
उन्होंने कहा कि यदि उन महिलाओं को लगता है कि उन्हें जबरन ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया था, तो वे हमारे पास आ सकती हैं, लेकिन अगर वे इसे स्वेच्छा से कर रही थी, तो ट्रैक्टर पर बैठे व्यक्ति को ये सोचना चाहिए था कि ऐसा नहीं किया जाना चाहिए. अगर हमें कोई शिकायत मिलती है, तो हम कार्रवाई करेंगे. अगर हमें शिकायत नहीं मिलती है, तो भी ये निंदनीय है.