हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कमांडो टीम पर गढ़चिरौली में नक्सली हमला, 16 जवान शहीद

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सली हमला हुआ है. नक्सलियों ने सी60 कमांडो के गश्ती दल पर आईईडी से हमला किया है. इस हमले में सुरक्षाबलों के 16 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए हैं.

By

Published : May 1, 2019, 3:14 PM IST

नक्सल अटैक

मुंबई: गढ़चिरौली में कमांडो गश्ती पर निकले थे. तभी कमांडों के वाहन पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. खबर के मुताबिक हमला गढ़चिरौली जिले के जंबूल खेड़ा में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है. इसमें 16 कमांडो शहीद हो गए. साथ ही वाहन चालक की भी इस हमले में मौत हो गई.

गढ़चिरौली में नक्सली हमला

खबर के मुताबिक घटना स्थल पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. इस घटना के संबंध में राज्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने 16 जवानों के शहीद होने का संदेह व्यक्त किया है. साथ ही साथ उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक गाड़ी चालक की भी मौत हो गई.

नक्सली हमला में जवान शहीद

घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये दो सालों में सबसे बड़ा नक्सली हमला है. आपको बता दें कि इससे पहले सुबह नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के 27 वाहनों को आग के हवाले कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details