नई दिल्ली/चंडीगढ़:ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी मामले में खान मार्केट स्थित खान चाचा रेस्तरां के मालिक नवनीत कालरा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नवनीत कालरा की गिरफ्तारी गुरुग्राम से हुई है. गुरुग्राम में वह अपने साले के फॉर्म हाउस में छिपा था जहां से दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.
गुरुग्राम से गिरफ्तार हुआ नवनीत कालरा
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स की कालाबाजारी से जुड़े मामले में दिल्ली के कारोबारी नवनीत कालरा को गुरुग्राम से क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. नवनीत कालरा अपने साले के फार्म हाउस में छिपा हुआ था जहां से क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार किया है. उस पर अंतरराष्ट्रीय सिम कंपनी मैट्रिक्स सेलुलर सर्विस के साथ मिलकर दिल्ली में ऑक्सिजन कंसंट्रेटर्स की कालाबाजारी करने का आरोप है.
महंगे दाम पर बेच रहे थे ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स
यह पूरा मामला दक्षिणी दिल्ली के एक रेस्तरां में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स की कालाबाजारी से जुड़ा है. दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके खान मार्केट स्थित खान चचा रेस्तरां से भारी मात्रा में ऑक्सिजन कंसन्ट्रेटर्स दिल्ली पुलिस ने बरामद किए थे. इस रेस्तरां का मालिक नवनीत कालरा है. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बरामद किए गए अधिकतर ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स 14,000 रुपये से लेकर 18,000 रुपये कीमत में खरीदे गए थे. मौके से मिली रसीदों से पता चलता है कि एक ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर को 70,000 रुपये और उससे ज्यादा कीमत पर बेचा गया था.