चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा का सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा(haryana assembly winter session) है. यह सत्र खूब हंगामेदार होने की संभावना है. सत्र में उठने वाले मुद्दों पर लेकर जहां विपक्ष के नेताओं ने पूरी तैयारी की है. वहीं आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद आज युवाओं के साथ हरियाणा विधानसभा का घेराव करेंगे. जयहिंद का कहना है कि हम नेताओं को गोमूत्र और गोबर भेंट करेंगे.
नवीन जयहिंद (Naveen Jaihind) ने सरकार पर भर्ती घोटाले को लेकर निशाना (hpsc recruitment scam case) साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की हालत ऐसी हो गई है कि अगर आपके हाथ में नोटों से भरी अटैची है तो आपको नौकरी मिल जाएगी. नहीं तो नौकरी के लिए मेहनत करने का कोई फायदा नहीं. सरकार लगातार यह बात कह रही है कि भर्ती घोटालों में सरकार का हाथ नहीं है. सरकार ईमानदारी से काम कर रही है अगर सरकार ईमानदार है तो मुख्यमंत्री गीता पर हाथ रखकर कसम खा लें. हम यह मान जाएंगे कि सरकार ईमानदार है.
ये भी पढ़ेंनवीन जयहिंद पर शिक्षा मंत्री ने किया पलटवार, बोले- पहले देख लें खुद का स्टेटस
नवीन जयहिंद ने कहा कि सरकार ने अनिल नागर को बर्खास्त करके कोई बड़ा काम नहीं किया. क्योंकि अनिल नागर तो मात्र एक मछली है. इन घोटालों के मगरमच्छ तो बाहर घूम रहे हैं. जिन्हें सरकार साफ तौर पर बचा रही है. वह तो मुख्यमंत्री से पूछना चाह रहे हैं कि अगर प्रदेश में नौकरियों की कोई सेटिंग है, तो वह उन्हें भी बता दें ताकि वह भी बच्चों को नौकरी पर लगवा सकें ताकि बच्चों को भी मेहनत ना करनी पड़े और सरकार का परीक्षा लेने का खर्चा भी बच जाए.