चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. सभी नेता जनता को लुभाने के लिए वादे पर वादे किए जा रहे हैं. वहीं नेताओं के एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी चल रहे हैं. आम आदमी पार्टी हरियाणा के चुनाव मैदान में फरसा लेकर उतरी है.
सीएम को बयान को चुनाव में भुनाती आम आदमी पार्टी
हरियाणा के मुख्यमंत्री की तरफ से कुछ ही समय पहले फरसे से गर्दन काटने के बयान को आम आदमी पार्टी चुनाव में गर्म रखना चाहती है. आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने चंडीगढ़ ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि लोगों को मुख्यमंत्री का यह बयान याद रहे इसलिए आम आदमी पार्टी फरसा लेकर चुनावी मैदान में उतर रही है.
ईटीवी भारत के साथ आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद फरसा लेकर प्रचार कर रहे नवीन जयहिंद
नवीन जयहिंद ने कहा कि अपने इस बयान के लिए मुख्यमंत्री ने माफी नहीं मांगी. हरियाणा की जनता को याद दिलाने के लिए वे फरसा साथ लेकर चलेंगे. साथ ही नवीन जयहिंद ने कहा कि उनका ये फरसा उनकी खुद की गर्दन बचाने के लिए है.
बीजेपी पर नवीन जयहिंद का तंज
वहीं आदमपुर से बीजेपी उम्मीदवार सोनाली फोगाट की तरफ से पाकिस्तान भेजे जाने संबंधी बयान को आम आदमी पार्टी पूरी तरह से भुनाने जा रही है. नवीन जयहिंद ने कहा कि बीजेपी 75 पार की बात करती है और अगर ऐसा हुआ तो पूरे हरियाणा को पाकिस्तान पर भेज देंगे.
ये भी पढ़ें:-चौधर की जंग: अहीरवाल में इस बार क्या हैं समीकरण? देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट
बॉर्डर पर सबसे ज्यादा हरियाणवी
नवीन जयहिंद ने कहा कि पाकिस्तानियों को बॉर्डर पर मारने वालों में सबसे ज्यादा हरियाणा के लोग हैं. जबकि बीजेपी हरियाणा के ही लोगों को पाकिस्तान भेजे जाने की बात की जा रही है.