चंडीगढ़: देश समेत हरियाणा में भी भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है. गर्मी दिन प्रतिदिन असहनीय होती जा रही है. फिलहाल इससे से राहत मिलने वाली नहीं है क्योंकि अब नौतपा भी शुरू होने वाला है. हर साल ज्येष्ठ महीने में पंचांग के अनुसार नौतपा होता है. मान्यता है कि सूर्य 14 दिनों के लिए रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है, तभी नौतपा की शुरुआत होती है. नौतपा के पहले 9 दिनों को पूरे साल का सबसे गर्म दिन माना जाता है.
इस साल नौतपा 22 मई से शुरू हो रहा है और 2 जून तक रहेगा. नौतपा के नौ दिनों में सूर्य के सबसे प्रचंड रूप में होने की वजह से तापमान और भी बढ़ जाता है. मान्यता है कि सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही पृथ्वी का तापमान भी बढ़ने लगता है. पंचांग के अनुसार 22 मई को सुबह 8:16 बजे सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा. 14 दिन पूरे होने के बाद 2 जून को सुबह 6:40 बजे सूर्य रोहिणी नक्षत्र से निकलेगा और नौतपा का समापन होगा.
ये भी पढ़ें-Haryana Weather Today: हरियाणा में आज से फिर बढ़ेगा गर्मी का सितम, जानिए मौसम का ताजा हाल
हरियाणा में अधिकतम तापमान. ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं के अनुसार नक्षत्र के अंदर सूर्य की स्थिति अशुभ होती है. ग्रहों की स्थिति देश के पूर्व-पश्चिम और दक्षिणी भागों में दैवीय आपदाओं के आने की संभावना को भी इंगित करती है. ऐसा माना जाता है कि नौतपा के दौरान चिलचिलाती गर्मी आने वाले अच्छे मानसून का संकेत है. ज्योतिष के अनुसार यदि नौतपा के नौ दिनों के भीतर बारिश शुरू हो जाती है, तो इसे नौतपा का पिघलना माना जाता है, जो मानसून के लिए अच्छा नहीं माना जाता. नौतपा के दौरान जितनी ज्यादा गर्मी होती है मॉनसून उतना ही अच्छा होता है.
हरियाणा में चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक 22 मई से कई इलाकों में बरसात के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले 5 दिन का मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. 22 मई को उत्तर और दक्षिण हरियाणा के कई जिलों में हल्की बारिश होगी. वहीं 23 मई को ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है.
हरियाणा में बारिश का पूर्वानुमान. हरियाणा में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के ऊपर चल रहा है. शुक्रवार को महेंद्रगढ़ जिले में सबसे ज्यादा तापमान 40.3 डिग्री दर्ज किया गया. ज्यादातर जिलों में फिलहाल पारा 40 के आस पास ही बना हुआ है. पिछले हफ्ते तेज आंधी और हल्की बारिश के चलते तापमान में थोड़ी गिरावट हुई है. अप्रैल के आखिरी हफ्ते में पारा 44 डिग्री तक पहुंच चुका है.
ये भी पढ़ें-भयानक गर्मी और लू की चपेट में हरियाणा, हिसार में पारा पहुंचा 43 डिग्री के पार, इस तारीख से बारिश के आसार