चंडीगढ़:हरियाणा निवास में मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव संपन्न करवाना बेहद पवित्र काम है. इसमें पूरे देश की मशीनरी के साथ-साथ भारतीय चुनाव आयोग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. भारतीय चुनाव आयोग के स्थापना दिवस पर ही देश में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है.
मुख्य सचिव ने कहा कि 2011 से हम राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहे हैं. इस दिन प्रदेश के हर जिले में भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. बेहद खुशी की बात है कि हरियाणा में 1.92 करोड़ मतदाता रजिस्टर्ड हो गए हैं. इन सभी को फोटो आधारित पहचान पत्र दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं को 18 वर्ष की आयु पूरा करते ही अपना वोट बनवाना चाहिए. इसके साथ-साथ मतदाता सूचियों में भी अपना नाम दर्ज करवाना चाहिए. मतदान के दिन सोच-समझकर अपना वोट डालना चाहिए. राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य सचिव संजीव कौशल ने मतदान जागरूकता से जुड़ी 3 श्रेणी की प्रतियोगिता में विजेता 12 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया.
ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय मतदाता दिवस : मतदान के प्रति जागरूक करने का दिन