चंडीगढ़: कोरोना महामारी की जंग में लड़ाई लड़ रहे कोरोना योद्धा के मनोबल बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने एक अभियान चलाया है. ये अभियान राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जाएगा. सरकार इस अभियान के माध्यम से स्नेह, देखभाल, सम्मान और एकजुटता को बढ़ावा देगी.
राष्ट्रीय स्तरीय अभियान इसलिए आवश्यक हो गया है क्योंकि देखने में आया है कि कई क्षेत्रों में कोरोना मरीजों की देखभाल कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य कोरोना योद्धाओं के प्रति लोग मतभेद और गलत व्यवहार कर रहे हैं. इसके अलावा इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए लोगों को व्यापक जागरूक किया जाएगा.