हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में खेला जाएगा राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट, देश के 18 फुटबॉल क्लब लेंगे हिस्सा - फुटबॉल टूर्नामेंट चंडीगढ़

चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पूरे देश से 18 सबसे बेहतरीन फुटबॉल क्लब हिस्सा लेंगे. इसके तहत कुल 36 मैच खेले जाएंगे और फाइनल मैच 30 सितंबर को खेला जाएगा.

National football tournament

By

Published : Sep 21, 2019, 4:50 PM IST

चंडीगढ़: ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन और चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पूरे देश से 18 सबसे बेहतरीन फुटबॉल क्लब हिस्सा लेंगे. चंडीगढ़ खेल विभाग के निदेशक तेज दीप सिंह ने बताया कि ये टूर्नामेंट देश के सबसे प्रतिष्ठित फुटबाल टूर्नामेंट में से एक है. जिसका मकसद देश में फुटबॉल के प्रति युवाओं को आकर्षित करना है.

इस टूर्नामेंट में देश के सबसे बड़े फुटबॉल क्लब्स की टीमें हिस्सा लेती हैं. ये क्लब असम, तेलंगाना, मणिपुर, दिल्ली, अहमदाबाद, पश्चिम बंगाल, मुंबई आदि राज्यों से होकर चंडीगढ़ पहुंचेंगे.

आयोजित होगा राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट, देखें वीडियो

30 सितंबर को खेला जाएगा फाइनल

ये टूर्नामेंट 22 से 30 सितंबर के बीच खेला जाएगा. साथ ही ये टूर्नामेंट चंडीगढ़ के तीन अलग-अलग फुटबॉल मैदान पर खेला जाएगा. जैसे सेक्टर- 42 स्पोर्ट्स कंपलेक्स का फुटबॉल मैदान, सेक्टर- 46 और सेक्टर- 7 के फुटबॉल मैदान में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत कुल 36 मैच खेले जाएंगे और फाइनल मैच 30 सितंबर को खेला जाएगा. जिसमें चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के गवर्नर वी.पी सिंह बदनोर खास तौर पर शिरकत करेंगे. साथ ही वो मैच देखने के बाद विजेताओं को सम्मानित भी करेंगे. इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 2 लाख, दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 1 लाख और तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 75 हजार रुपए की नगद राशि से सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़े- विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2019: योगेश्वर दत्त ने कहा कि बजरंग पूनिया हैं मेडल के सबसे बड़े दावेदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details