चंडीगढ़: तत्कालीन खेल मंत्री संदीप सिंह पर आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच ने उसकी स्कूटी पर कार से हमला करने का गंभीर आरोप लगाया है. हरियाणा की जूनियर महिला कोच ने पंचकूला सेक्टर-5 थाना प्रभारी को इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही जूनियर कोच का कहना है कि, 'यह मेरी सुरक्षा में सेंध है और जान को खतरा भी है जिसने मुझे इस तरह की दिल दहला देने वाली घटना से झकझोर कर रख दिया है. यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हुई हैं.'
जूनियर महिला कोच की शिकायत पर पंचकूला सेक्टर-5 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस जूनियर महिला कोच को लेकर घटना स्थल पहुंच कर सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. बता दें कि जूनियर महिला कोच ने गाड़ी से टक्कर मारकर जान से मारने की कोशिश करने के आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही पीड़ित जूनियर महिला कोच ने गाड़ी चालक की पहचान भी बताई है. पीड़ित जूनियर महिला कोच ने कहा है कि सोशल मीडिया समेत कई तरह से धमकियां भी दी जा रही हैं.
जानकारी के अनुसार, जूनियर महिला कोच ने शिकायत में कहा है कि मंगलवार, 25 अप्रैल देर रात सेक्टर-8 में पंजाब नंबर एंडेवर कार चालक ने उसकी स्कूटी को टक्कर मारने की कोशिश की. लेकिन, वह बाल-बाल बच गई. जूनियर कोच ने कहा है कि कार चालक मौके से फरार हो गया. वहीं, सेक्टर-5 थाना प्रभारी ने कहा कि व्हाट्सएप पर महिला ने शिकायत दी है. महिला की शिकायत पर जांच पड़ताल की जाएगी.