चंडीगढ़:चंडीगढ़ में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. शहर के मलोया इलाके में बुधवार को एक महिला का शव (chandigarh woman murder) बरामद हुआ है. इस वारदात में बड़ी बात यह है कि जिस महिला का शव मिला है उसके शरीर पर कपड़े नहीं है. पुलिस ने नग्न हालत में महिला का शव बरामद किया है. महिला की उम्र 40 साल के करीब बताई जा रही है. महिला का शव मिलने के बाद चंडीगढ़ पुलिस के एसएसपी कुलदीप चहल ने पूरे मामले को खुद ही संज्ञान में लिया. जिसके बाद एसएसपी, पुलिस के अन्य अधिकारी और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. यह मामला मलोया थाना क्षेत्र का है. जहां पर मृतक महिला का शव घर से कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला था. हैरानी इस बात की है कि घर के पास ही महिला का नग्न हालत में शव मिला है. जानकारी के मुताबिक महिला अपने परिवार के साथ रह रही थी और वह सब्जी बेचने का काम करती थी. मंगलवार को महिला अपने पति के साथ बाजार से कुछ सामन लेने निकली हुई थी. मगर पति को कुछ काम आ जाने से महिला अकेले ही घर वापस आ रही थी, लेकिन वह घर नहीं पहुंच पाई. जिसके बाद परिवार ने पुलिस को शिकायत दी.